Headlines

उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जोनल आयुक्त मिला रिपोर्ट:अनिल मौर्य

झांसी हाल ही मे सोशल मीडिया पर जी एस टी विभाग द्वारा व्यापरियो पर सर्वे व छापे की कार्यवाही की सूचना मिलने पर व व्यापारी भाइयों मे व्यापक भय को देखते हुए एक उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामतीरथ सिंघल जी के मार्गदर्शन मे जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता जी के नेतृत्व मे जोनल आयुक्त से मिला जिसमें महानगर अध्यक्ष बृजबिहारी सोनी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता राजू रक्सा,जिला उपाध्यक्ष जगदीश बजाज, महामंत्री पुनीत अग्रवाल, ग़ल्ला मंडी अध्यक्ष अतीत राय, थोक कपड़ा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अध्यक्ष अशोक सिंघल, सुभाष गंज व्यापार मण्डल झांसी के अध्यक्ष अरुण राय, युवा जिला अध्यक्ष आदर्श गुप्ता, आदि के साथ ज्ञापन दिया जिसपर जोनल आयुक्त बी पी शुक्ला व एस आई बी जोनल आयुक्त ग्रेड -2 ने व्यापरियो की शंका दूर करते हुए बताया की ये अभियान फेक झूठे रजिस्ट्रेशन व्यापाक अनमिताये खामी होना पाय जाने पर ही जाँच की जाएगी व पूरा मौका देने पर सम्मानजनक उत्तर नहीं मिलने पर ही कार्यवाही की जाएगी ईमानदारी से कार्य करने वाले व्यापरियो व सही पते पर रजिस्ट्रेशन कराकर कार्य करने वालों को डरने की जरूरत नहीं है साथ जोनल कमिशनर आर एस दुबे जी के आश्वासन दिया कोई छापेमारी की कार्यवाही नहीं होंगी जल्दी ही व्यापार मण्डल व जी एस टी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर एक गोष्ठी का आयोजन करेगा एक अच्छे सकारात्मक माहौल मे सफल बैठक होने पर सभी का धन्यवाद व आभार महामंत्री जयकिशन प्रेमानी प्रकट किया
*जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष – नरेश गुप्ता राजू रक्सा*
*उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल झांसी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *