कानपुर 10 दिसंबर। प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेला की तैयारियां जोरों पर हैं। 1 जनवरी से शुरू होने वाले इस मेले के लिए देशभर से प्रयागराज के लिए करीब 800 स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें से 622 मिनट में स्पेन में अकेले उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद जोन की होगी।
जनसंपर्क अधिकारी इलाहाबाद मंडल सुनील गुप्ता ने बताया कि 622 स्पेशल ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे चलाएगा कुछ ओके रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी उत्तर मध्य रेलवे के ऊपर होगी उन्होंने कहा कि संचालन और रखरखाव में कानपुर की अहम भूमिका होगी। जनसंपर्क अधिकारियों ने बताया कि कानपुर में धुलाई सफाई और ट्रेनों को खड़ा करने की व्यवस्था की जाएगी।
बताया जाता है कि इन ट्रेनों की धुलाई और उन्हें खड़े करने की व्यवस्था कानपुर से फतेहपुर के बीच अलग-अलग स्टेशनों की लूप लाइन और यार्ड में की जा रही है।
एनसीआर रेलवे बोर्ड से 622 ट्रेनों के लिए 1400 कोच की डिमांड की है। बताया जाता है कि रेलवे 13 जनवरी से 6 मार्च तक यह व्यवस्थाएं जारी रखेगा। सभी स्पेशल ट्रेन है 20 कोच की होगी।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों को कुंभ मेले की थीम पर तैयार किया जा रहा है उस पर विनाइल रैपिंग की जा रही है कुंभ प्रयाग संगम और प्रमुख इमारतों की तस्वीरों से श्रद्धालुओं को कुंभ मेले का सुखद अहसास दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।