आगरा – उधारी के पैसे मांगने पर युवती से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता ने अपनी सहेली और प्रेमी पर लगाया आरोप, गाड़ी में खींचकर ले जाने और मारपीट के भी आरोप, पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस, थाना न्यू आगरा क्षेत्र का है मामला.
आगरा – थाने के पास कार सवार से टप्पेबाजी, 2 बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम, कार सवार को बातों में उलझाकर मोबाइल उड़ाया, पीड़ित कार सवार की शिकायत पर केस दर्ज, थाना रकाबगंज के रावली पुल का मामला.
अलीगढ़- शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, पीड़िता ने वीडियो वायरल कर बताई आपबीती, युवक ने एक साल तक युवती का किया शोषण, क्वार्सी थाना क्षेत्र के रजा नगर की है पीड़िता.
सीतापुर- गांव के भीतर जंगली जानवर की आमद, एक बच्चे और बुजुर्ग पर किया हमला, घायलों को एंबुलेंस से CHC लाया गया, सदरपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर की घटना.