उन्नाव- उन्नाव में हुआ भीषण सड़क हादसा ,कार सवार 3 लोगों की मौत

उन्नाव- उन्नाव में हुआ भीषण सड़क हादसा*,कार सवार 3 लोगों की मौत, 2 लोग घायल,तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई,घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मौरावां थाना के अकोहरी गांव के पास हुआ हादसा.

आगरा : आईफोन लूटने वालों को पहुंचाया गया सलाखों के पीछे,पहली ही लूट में पुलिस ने दबोचे दो लुटेरे,दूध व्यापारी सहित बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे,ऑनलाइन बुक कर मंगाया था आईफोन 11,डिलीवरी बॉय की आंखों में मिर्च डाल लूटा था आईफोन,थाना कागारौल पुलिस ने किया लूटकांड का मामला

गजब है खेला, 2 साल में 71 लाख की चाय पिला दी लोगो को। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने, आरटीआई में हुआ खुलासा, आरटीआई एक्टिविस्ट सागर खारी ने पूछा था सवाल, मिला 71 लाख का जवाब।

प्रयागराज- किशोर की गोली मार कर हत्या,किशोर की हत्या से फैली सनसनी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,15 दिन पूर्व किशोर मुंबई से घर आया था,हत्या के बाद पिता को जानकारी दी गई,मेजा थाना क्षेत्र के विसेनपुर गांव का मामला.

कन्नौज : संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,तिर्वा थाना क्षेत्र के उमरायपुरवा गांव का मामला

कन्नौज : शॉर्ट सर्किट से गल्ला आढ़ती की दुकान जलकर राख,आग से लाखों रुपये का अनाज जलकर हुआ नष्ट,आग से सब कुछ जलने के बाद पहुंची दमकल,छिबरामऊ कोतवाली के मंडी समिति का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *