उप चुनाव परिणाम-शुरूआत मे सपा आगे

नई दिल्ली 14 मार्चः फूलपुर व गोरखपुर सहित बिहार की सीट के लिये हुये उपचुनाव के आज परिणाम आना शुरू हो गये। फूलपुर मे सपा प्रत्याशी 2020 वोट से आगे चल रहा है।
परिणाम के प्रारभिंक नतीजो ने संकेत दिये है कि गठबंधन की जीत की संभावना कम नहीं है। अभी नतीजो का प्रारंभिक दौर है, लेकिन सपा और बसपा खेमे मंे जबरदस्त उत्साह है।

9.36 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार कुमार कृष्ण 1341 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9.34 AM: फूलपुर सीट पर तीसरे राउंड की गिनती तक समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र पटेल 1557 वोटों से आगे चल रहे
उत्तर प्रदेश के फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 2019 वोटों से आगे चल रहे हैं. फूलपुर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट रही है. अभी फाफामऊ और फूलपुर विधानसभा पर सपा आगे चल रही है.
9.01 AM: गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाए. सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को वहां से बाहर निकाला गया.
8.51 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी के सरफराज आलम 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
8.50 AM: उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं
8.45 AM: बिहार के जहानाबाद में आरजेडी के कुमार कृष्ण आगे चल रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *