उमा टैक्सी में चलना नहीं, जनता के लिए क्या किया यह बताए-दीप नारायण

झाँसी। पूर्व गरौठा विधायक दीपनाराण सिंह यादव ने उमा भारती को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि टैक्सी में बैठने से जनता से जुड़ाव की झूठी कोशिश ना करे। आपने झाँसी की जनता के लिए क्या किया ये बताए, तो बेहतर होगा।

दीपक ने कहा कि झांसी के लिए कराये गये कार्यों को जनता के सामने गिनायें। वह राजनीति में टैक्सी से चलना चाहिए तो प्रेरणादायक नहीं है। यह कहीं न कहीं दर्शा रहा है कि वह 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी में हैं।

दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि उमा भारती को गरीबो को गरीबी से उभारने के लिए कोशिश करना चाहिए, न कि टैक्सी में चलकर उनका दर्द समझाने की। क्यों कि वह पावर में हैं। पावर होने पर फैंसला ले सकतीं हैं। उनके पास 30 लाख करोड़ का बजट था, उनके पास बहुमत की सरकार थी, आपके पास गरीबों के हित में फैंसला लेने का पावर था। लेकिन ऐसा नहीं किया, इसलिए अब वह इस प्रकार की भावनात्मक काम और बातें कर रहीं हैं। उमा भारती जिस प्रकार आज टैक्सी से चल कर लोगों को दिखा रही है। इससे किसी को लाभ नहीं मिलने वाला ह

जिस प्रकार उमा भारती गठबंधन को हार मिलने की बात बोल रही है उससे यह लगता कि उन्होने स्वयं ही पूरी जनता का वोट डाल लिया है। यह तो फैंसला जनता को करना है। वह कहना चाहेगे कि इतने बड़े पावरफुल न बन जाये कि स्वयं ही सभी फैंसले सुना दें। आप अदालत नहीं हो, न ही सुप्रीम कोर्ट। वह भी उसी लोकतंत्र की प्रत्याशी हैे जिसका चुनाव होने जा रहा हैै। आने वाले समय गठबंधन सबका क्या हाल करेगा। यह फैसला तो गठबंधन में शामिल लोग करेंगे। गठबंधन से घबराये यह लोग जो इस प्रकार की बातें कर रहें। यह गठबंधन से डर गये हैं। गठबंधन का परिणाम क्या होगा यह तो परिणाम वाले दिन ही सामने आयेगा। बहिन मायावती और अखिलेश यादव की जमीन पर क्या ताकत है, गरीब, दलित और पिछले समाज की ताकत क्या है। यह सब परिणाम वाले दिन ही उजागर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *