झांसी-क्षेत्रीय सांसद उमा भारती के आज भोपाल मे चुनाव नहीं लड़ने के एलान की खबर मार्केट संवाद मे प्रकाशित होने के बाद बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भानू ने कहा कि उमा भारती अच्छी तरह जानती है कि इस बार झांसी से चुनाव लड़ने पर उनकी फजीहत हो जाती है, इसलिये उन्होने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की। भानू ने कहा कि उमा भारती ने क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया है।
टापको बता दे कि आज भोपाल मे उमा भारती ने 2019 के चुनाव मे मैदान मे नहीं उतरने का एलान किया। उमा ने सक्रिय राजनीति से सन्यास की खबर को बकवास बताया।
उन्होने कहा कि वो मरते दम तक राजनीति करेगी। हालांकि वो यह नहीं बता सकी कि चुनाव क्यो नहीं लड़ेगी। सिर्फ स्वास्थ्य कारण का हवाला दिया।
उमा भारती के चुनाव नहीं लड़ने की खबर के बाद बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की लड़ाई लड़ रहे संगठन के लोगो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भानू सहाय ने कहा कि साध सन्त झूठ नहीं बोलते, लेकिन उमा भारती ने जो भी कहा वो झठ था। इसलिये हमने नारा दिया कि उमा झूठी है, झांसी से रूठी हैं।
भानू की माने तो उमा भारती को यह एहसास हो गया था कि 2019 के चुनाव मे पार्टी से उन्हे टिकट नहीं मिलेगा। उन्होने पार्टी से होने वाली फजीहत से बचने के लिये यह कदम उठाया है।
इसके अलावा वो पार्टी पर यह बयान देकर दवाब भी डालना चाहती है कि उन्हे किसी दूसरे स्थान से चुनाव लड़ाया जाए। झांसी से चुनाव लड़ने पर उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।