झांसीः विवाद से भरे बयान देने मे माहिर केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने एक बार फि से ऐसा बयान दिया, जिससे सपा मे जबरदस्त गुस्सा है। उमा ने पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि अखिलेश यादव की क्या औकात है, जो एक भी सीट जीत कर दिखा दे। इसबार के चुनाव मे सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
अखिलेश यादव हैं क्या? क्या उनकी औकात है? पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें केवल पांच सीटें मिली थीं। इस बार 2019 में एक भी सीट नहीं मिलेगी। यह दावा है केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद उमा भारती का। उन्होंने आज झाँसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यहां तक कह दिया कि गोरखपुर और फूलपुर सीटों पर सपा की जीत केवल मायावती के समर्थन की वजह से हुई है। अचानक मायावती ने दोनों सीटों पर समर्थन दे दिया और उनकी जीत हो गई। अखिलेश तो बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में उमा भारती ने कहा कि अखिलेश तो भाखड़ा नांगल बांध को बनाने का दावा कर सकते हैं। वे चाहें तो 1971 की लड़ाई को भी लडऩे का दावा कर सकते हैं। इसलिए उन्हें ज्यादा नहीं बोलना चाहिए। उन्हें पहले अपना घर संभालना चाहिए बस। अब मायावती को भी समझ में आ गया है। उन्हें पता चल गया है कि ये वही सपा वाले हैं जो जान ले लेंगी उनकी। पहले ब्रहमदत्त द्विवेदी काम आए थे अब मैं आऊंगी।
शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा मोदी सरकार को फेल कहने के सवाल पर उन्होंने सधे हुए शब्दों में कहा कि वे उनके बड़े भाई की तरह हैं। ऐसी बातें बोल-बोल कर अपने को लोगों की नजर में कम किया है। हल्का बोलकर मैं उनका अपमान नहीं करना चाहती।
उमा भारती ने कहा कि मायावती के सपोर्ट से सपा जीत गई। हमें इस हार से बड़ा सबक मिला है और हम अपनी खामियां दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। अगले लोकसभा चुनाव में हम क्लीन स्वीप करेंगे और लोकसभा की सारी सीटें जीतने का लक्ष्य बना रही है पार्टी।