उमा भारती ने खुद को निकम्मा भी बताया और चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए, रिपोर्ट-सत्येंद्र, रोहित

झाँसी। आज मुक्ताकाशी मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुंदेलखंड के लिए 10000 करोड़ों की सड़क परियोजनाओं की घोषणा की । उन्होंने बताया कि बेतवा नदी पर जलमार्ग बनाया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बताया कि बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है जल्द ही किसानों को इसका मुआवजा मिलेगा।

इस दौरान वह भारती चुनाव से पहले अपने संसदीय क्षेत्र से लापता रहने को लेकर एक बड़ी बात कह गई । उन्होंने कहा कि मैं निकम्मी हू और यह मानती है कि वह जनता से दूर रही। इसका उन्होंने एक उदाहरण भी दिया।

जालौन के सांसद भानु प्रताप वर्मा को लेकर कहा कि वह ऐसे सांसद है, जो लगातार जनता के संपर्क में रहते हैं।

उमा भारती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद फूड प्रोसेसिंग पार्क बनकर तैयार हो जाएगा सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष के महागठबंधन को ठग बंधन बताया।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग की 421 करोड़ की 65 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मौर्य ने बताया कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने झांसी ललितपुर लोकसभा में 2 विद्यालयों के निर्माण की मंजूरी दी है, जो ललितपुर विधान सभा तथा झांसी की बबीना विधानसभा की रकसा में बनकर तैयार होंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुंदेलखंड के लिए दस हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की घोषणा की | उन्होंने बताया की गंगा में जलमार्ग बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और वाराणसी से हल्दिया तक जलमार्ग बनकर तैयार हो गया साथ ही वाराणसी से प्रयागराज तक जलमार्ग बनाने के लिए मंजूरी दे दी गयी है। जनसभा के दौरान उन्होंने बुंदेलखंड की गंगा कही जाने वाली वेतवा नदी पर जलमार्ग बनाने की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि 13 माह के अंदर गंगा को पूरी तरह से अविरल तथा निर्मल बना दिया जाएगा | इस दौरान झाँसी दुर्ग को देखकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपने छात्र जीवन में पड़ा हुआ इतिहास याद आ गया।
इस दौरान राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा, मन्नू कोरी, मानवेन्द्र सिंह, सांसद भानू वर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीक्षा, गरौठा विधायक जवाहर लाल, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, संजीव श्रृंगीऋषि, जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा, प्रदीप सरावगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *