झांसी। बिजौली औद्योगिक क्षेत्र में उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था द्वारा संचालित नि:शुल्क पाठशाला के नन्हे विद्यार्थियों के साथ स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया । संस्था के मुख्य अतिथि डॉक्टर अंकित गुप्ता द्वारा झण्डा रोहण किया गया। सभी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा नई पाठशाला ड्रेस दी गई।पाठशाला के नन्हे विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय पर्व के सुअवसर पर अध्यापिका प्रीति सिंह द्वारा बच्चों को विभिन्न देशभक्ति नृत्य/भाषण सिखाए गए,सभी बच्चों द्वारा आज अतिथियों के समक्ष शानदार प्रस्तुति दी गई । सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को इनाम दिया गया । उसके उपरांत संस्था के मुख्य अतिथि डॉक्टर अंकित गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि शोभा श्रीवास्तव द्वारा उम्मीद की पाठशाला में पढ़ने वाले लगभग 60 विद्यार्थियों को पानी की बोतल, टिफिन,ज्योमेट्री (पेंसिल) बॉक्स इत्यादि सामग्री भेंट की गई । इसके बाद सभी विद्यार्थियो उनके परिवारी जनों को मिष्ठान वितरण किया गया । इस पुनीत कार्य के अवसर पर डॉ अंकित गुप्ता,शोभा श्रीवास्तव,प्रदीप भटनागर,साधना गौतम,विजय हयारण,महासचिव राजेंद्र राय,संदीप कंचन,सुरेंद्र खाती,राहुल साठे,रोहित श्रीवास,डी.एम.सिंह,अनिल सिंह, पवन कुमार,अनिल कुमार,प्रीति सिंह उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष पुष्पेन्द्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।