उरई । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा अपने एक दिवसीय जिले के प्रवास में रविवार को यहाँ हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे।
कार्यक्रम के तहत डॉ दिनेश शर्मा साढ़े 10 बजे पुलिस लाइन में लैंड करने के बाद पहले निरीक्षण विभाग में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे । इसके बाद पाठकपुरा स्थित अपने समधी गिरीश अवस्थी के घर जाएँगे । सवा 12 बजे कोंच रोड स्थित एस आर डिग्री कालेज में सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह में नए जोड़ों को आशीर्वाद देकर डेढ़ बजे वापस लखनऊ चले जाएँगे