उरई,बाहर नौकरी कर रहे युवक ने लगायी फाँसी,रिपोर्ट-अवनीत

उरई । लंबे समय से बाहर रहा युवक जो कुछ ही दिन पहले एक कार्यक्रम की वजह से अपने गाँव आया था , अचानक एक पेड़ पर फाँसी से लटक कर आत्महत्या कर ली जिसका कारण तत्काल पता नहीं चल सका है ।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि गोहन थाने के चाकी का रहने वाला अर्जुन सिंह ( 35 वर्ष ) पुत्र मंगल सिंह बाहर जा कर नौकरी करने लगा था । कुछ ही दिन पहले परिवार में एक त्रयोदशी में शामिल होने वह गांव आया था ।

इसी दौरान कोई ऐसा प्रसंग हुआ जिससे क्षुब्ध हो कर उसने आज मौत को गले लगा लिया । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवारी जनों ने न तो अभी तक इस मामले को ले कर कोई तहरीर दी है और न ही वे उसके द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का कोई कारण बता पा रहे हैं । फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *