उरई। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दावा किया कि वर्तमान प्रदेश सरकार बुंदेलखंड के किसानों के लिए काफी गंभीर है । उन्होने कहा कि जहां तक अन्ना पशु प्रथा का संबंध है किसी सरकार ने इसको रोकने का प्रयास नहीं किया । उनकी सरकार गोशालाओं के निर्माण व अन्य उपायों के जरिये अन्ना पशु प्रथा की पूरी तरह समाप्ति का प्रयास कर रही है ।
सहकारिता मंत्री रविवार को एक डिग्री कालेज के वार्षिकोत्सव में भाग लेने के लिए शहर में आए थे । इस दौरान लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में संक्षिप्त वार्ता में उन्होने कहा कि किसानों को उपज का पूरा मूल्य मिले इसके प्रयास जारी हैं और इसमें सफलता भी मिलेगी ।
उन्होने बताया कि दलहन और तिलहन खरीद केंद्र समय पर न खुल पाने से किसानों को परेशान होना पड़ता है । इसलिये इस बार समय पर खरीद केंद्र खुलवाने के प्रयास हो रहे हैं । इसके पहले भाजपा के जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता , नरेंद्रपाल सिंह जादौन सहित विधायक गण , दिवाकर शास्त्री , डॉ नवाब सिंह जादौन , धर्मेन्द्र सिंह चौहान राजा ढाबा और अनीता वर्मा आदि प्रमुख भाजपा नेताओं ने सहकारिता मंत्री से भेंट की ।