उरई-कोटरा पुलिस और एन सी बी एवं एस टी एफ की संयुक्त कार्यवाही में एक बड़ी सफलता हाथ गयी जहाँ जनपद में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ लिया और संबंधित मामले में जनपद जालौन की पुलिस को एस टी एफ लखनऊ की टीम द्वारा सूचना मिली की आपके जनपद कोटरा में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप उतरने बाली है जिसमे करीब पाँच कुन्तल गाजा लदा हुआ है इस सूचना पर जालौन पुलिस और एस टी एफ और एन सी बी की टीम से साथ मिलकर बड़ी होशियारी के साथ मादक पदार्थ तस्करो को मै माल के साथ दिनाँक 27/05/2019 को रात करीब 11 बजे कोटरा बाईपास से गिरफ़्तार कर लिया।
मंगलवार को जालौन एस० पी० स्वामी प्रसाद ने आफिस में खुलाशा करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से पांच कुन्तल गांजा पकड़ा गया है।
यह शातिर तश्कर है जो अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य है इनके द्वारा जो मादक पदार्थ बरामद हुआ है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग पांच करोड़ के आसपास है इस संबंध में एन सी बी लखनऊ की टीम के द्वारा धारा 8/20/27/60(3) NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही से जनपद में कोटरा पुलिस की सराहना की जा रही है ।