उरई- अज्ञात कार की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, रिपोर्ट अवनीत गुर्जर

उरई। अज्ञात कार की टक्कर से बाइक से जा रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। शिकायत की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुअरपुरा निवासी अमन पुत्र सुशील श्रीवास्तव, कमलेश पुत्र अशोक कुमार के साथ मोटर साइकिल से सामान लेने जालौन जा रहा था। इसी दौरान नारायणपुरा के साथ अज्ञात कार ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हादसा करके भागी कार की नंबर प्लेट मौके पर गिर गई थी। जिसके आधार पर पुलिस उसे पकड़ने में जुटी है।

सर्पदंश से किसान की मौत,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

वहीं, खेत में पलेवा कर रहे किसान की सर्पदंश के चलते मौत हो गई। रविवार की रात चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में अजय कुमार (38वर्ष) पुत्र रामसुमिरन अपने खेत में पलेवा कर रहा था तभी उसे सांप ने डस लिया। इलाज के लिए समय कानपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

विभिन्न हादसों में कई घायल,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

खेत में काम कर रहे किसान के ऊपर जर्जर हाईटेंशन लाइन गिर जाने से करंट के कारण वह बुरी तरह झुलस गया। घटना कुठौंद थाने के ग्राम मकटौरा की है। पीड़ित किसान श्यामसुंदर (45वर्ष) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर शहर कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर मोहल्ले में राशिद की पुत्री रुखसाना (13वर्ष) की विषाक्त खाने से हालत बिगड़ गई जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोटरा थाने के सैदनगर में दीवार गिर जाने से राहुल (25वर्ष) पुत्र वीरपाल बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर के जेल रोड पर राजपाल रिसोर्ट के सामने बाइक के टक्कर मारने से ई-रिक्शा में बैठीं ऋतु दुबे (28वर्ष) पत्नी सुभाष चंद्र निवासी धनौरा कला थाना जालौन और रक्षा उदैनियां (27वर्ष) पत्नी मधुरेश उदैनियां निवासी मोहल्ला भवानीराम जालौन घायल हो गईं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिक्शे में अन्य सवारियां भी बैठी थीं जो सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *