उरई। रिपोर्टर-अवनीत गुर्जर(मार्केट संवाद)।
एट थाना क्षेत्र में दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल ले जाने के बाद मेडिकल कालेज झांसी पहुंचाया गया है।
एट थाना क्षेत्र के बैरागढ़ अकोढ़ी में स्थित मां शारदा पीठ के दर्शन करके संजय पटेल (24वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह पटेल गुरुवार की रात अपने दोस्त अभिषेक के साथ घर लौट रहा था।
मंदिर से कुछ ही दूरी पर सामने से बाइक लेकर आ रहे राकेश परिहार पुत्र कालीचरण परिहार निवासी अमीटा की उससे भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों की रफ्तार तेज होने की वजह से टक्कर इतनी भीषण हुई कि तीनों लोग उछलकर दूर जा गिरे। इनमें संजय पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन घायलों को पहले अस्पताल ले गये जहां से हालत अधिक नाजुक होने के कारण उनको मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतक संजय की चार वर्ष पहले शादी भी हो गई थी। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। मृतक का दो वर्षीय पुत्र है।
मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया। मां और पत्नी पारुल का रो-रोकर बुरा हाल था।