उरई। पुराने महिला अस्पताल में रविवार को विशाल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर विधान परिषद के वरिष्ठ सदस्य डा. यज्ञदत्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान डा. यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति विलक्षण है। जिससे किसी भी रोग का जड़ से सफाया होता है। उन्होंने स्वस्थ समाज के लिए देश में आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि यज्ञदत्त शर्मा और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने फीता काटकर भगवान धनवंतरि के पूजन के साथ दीप जलाकर शिविर का उदघाटन किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी, सिटी मजिस्ट्रेट जेपी सिंह और एमएलसी यज्ञदत्त शर्मा के प्रतिनिधि डा. भगवान दास त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
इसके पहले शिविर के संयोजक डा. आरके गुप्ता व अन्य आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डा. एमडी आर्या ने इस वर्ष की अभी तक की रिपोर्ट प्रस्तुत की। चिकित्साधिकारी डा. कमलेश बाबू, डा. अभिलाषा सिंह, डा. सुलेखा वर्मा, डा. सुरेंद्र अहिरवार, डा. संतोष अग्रवाल और चीफ फार्मासिस्ट अवधेश कुमार, प्रेमनारायण द्विवेदी, जयपाल सिंह आदि को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में रामकथा वाचक मानस कोकिला मिथलेश्वरी दीक्षित, अनामिका, कुमारी जूबी आदि भी उपस्थित रहे।