उरई । 10 हजार रुपए के इनामी सहित हरियाणा से चोरी की गई सेंट्रो कार के साथ पुलिस ने 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए हैं । कार में ये लोग चोरी की 4 बैट्री भी रखे थे । इनकी निशानदेही पर बाद में 2 मोटर साइकिलें भी बरामद की गयीं ।
पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने पुलिस लाइन में गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए जानकारी दी कि स्वाट टीम बहुत दिनों से 10 हजार रुपये के इनामी आसिफ उर्फ शानू निवासी जेल रोड के पीछे को पकड़ने के लिए सुरागरशी कर रही थी । इसी क्रम में गुरुवार को सूचना मिली कि शानू अपने एक और साथी बल्लू के साथ सेंट्रो कार में चोरी की बैटरियाँ रखे झांसी चुंगी पर मौजूद है । स्वाट टीम प्रभारी बृजनेश यादव और कोतवाली के निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे व सर्विलान्स सेल के उप निरीक्षक महेश दुबे की टीम ने नगर क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह के नेतृत्व में उन्हें घेर लिया । तलाशी में उनके पास से 45 हजार रुपये की नकदी भी मिली ।
पूंछताछ में दोनों ने बताया कि सेंट्रो कार हरियाणा के पानीपत से उन्होने चुराई थी । उनकी निशानदेही पर फैक्ट्री एरीया से चोरी की 2 मोटर साइकिलें भी जब्त की गयीं । शानू के गिरोह के लोग हरियाणा की कार में चोरी की बैटरियाँ लिए पकड़े गए थे लेकिन उस समय शानू भाग निकला था । वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी और नगर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार भी थे ।