उरई । पुलिस अद्यीक्षक डा0 अरविन्द चतुर्वेदी एवं अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। बैठक में महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा पिछली बैठक के कार्यवृत्त को बिन्दु वार पढ़कर सुनाया गया ।
अपर जिलाधिकारी ने हर बिन्दु पर विभागवार समीक्षा की तथा जिन विभागों के कार्य अपूर्ण पाये गये उनको हिदायत दी गई ।
बैठक में उद्यमियों द्वारा जो समस्याये प्रस्तुत की गई उनके निराकरण के लिए संबंधितों को उपयुक्त निर्देश जारी किये गए। उन्होने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
बैठक में अपर पुलिस अद्यीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी, समस्त उद्यमी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।