उरई । कालपी परगने के बैरई गाँव में गुरुवार को प्रशासन ने अवैध कब्जे हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाया
गौरतलब हो कि बैरई गांव में स्थित गाटा संख्या 71 , 77 , 78 , 29 तथा 80 पर अवैध कब्जे का मामला सुर्खियों मे था। इसकी शिकायत ग्राम निवासी बालिस्टर सिंह द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई थी। जांच में अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर के निर्देश पर नायब तहसीलदार भानु सिंह, राजस्व कानूनगो शिव कुमार गुप्ता, लेखपाल प्रमोद दुबे, दयाशंकर गौतम व शिवकुमार गुप्ता की टीम ने पुलिस दल बल अवैध कब्जों से जगह को खाली करा दिया ।
तहसीलदार सालिकराम के मुताबिक अवैध कब्जों को लेकर प्रदेश शासन काफी गंभीर है। इसलिए सरकारी जमीनों से सभी लोग अवैध कब्जों को खाली कर दे वरना कठोर कार्यवाही की जायेगी।