उरई: कुंभ मेला पर एल ई डी वैन , डी एम ने हरी झंडी दिखा कर की रवाना,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

उरई । कुंभ मेला की फिल्म शहर के चौराहों और गांवों में दिखाई जायेगी जिससे भारतीय संस्कृति और परंपराओं की जड़ें जनचेतना में नए सिरे से गहरी की जा सकें । कुंभ भारतीय परंपराओं की अनूठी झलक को दिखाता है ।

सूचना विभाग द्वारा इसके लिए भेजी गई एलईडी वैन सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना की । कार्यक्रम के मुताबिक 6 दिसंबर तक नगर के प्रमुख चौराहों और जालौन महोत्सव में इस फिल्म का प्रदर्शन होगा । इसके बाद विकास खंड डकोर में 7 से 9 दिसंबर तक , विकास खंड जालौन में 10 से 12 तक , विकास खंड कदौरा में 13 से 15 तक , विकास खंड कोंच में 16 से 18 तक ,विकास खंड कुठौंद में 19 से 21 तक , विकास खंड माधौगढ़ में 22 से 24 तक , विकास खंड महेवा में 25 से 27 तक , विकास खंड नदीगांव में 28 से 30 तक और विकास खंड रामपुरा में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक फिल्म का प्रदर्शन होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *