उरई।रिपोर्टर-अवनीत गुर्जर(मार्केट संवाद)।
केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जालौन के जिला प्रशासन ने साढ़े बाइस लाख रुपये का योगदान मुख्यमंत्री के माध्यम से भेजा है।
जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की व्यक्तिगत अपील के कारण जालौन जिले में सभी सरकारी विभागों द्वारा केरल में आई भीषण बाढ़ से तबाह लोगों की मदद के लिए अधिक से अधिक धनराशि जुटाई गई। जिलाधिकारी ने शनिवार को लखनऊ पहुंचकर स्वयं अपने हाथों से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को जनपद में प्रशासन द्वारा एकत्रित किये गये 22 लाख 50 हजार रुपये की चैक भेंट की।
मुख्यमंत्री ने मानवता के हित में जिलाधिकारी द्वारा किये गये इस प्रयास की सराहना की।