उरई । युवाओं की एक संस्था ने स्कूल न पहुचने वाले बच्चों को जोड़कर शिक्षित करने का बीड़ा उठाया । उनके कार्य को देखकर डीएम भी अभिभूत हो गए। उन्होंने युवाओं की हर सम्भव मदद करने की बात कही।
मंगलवार को जिलाधिकारी ने डीएवी इंटर कालेज पहुंच कर सुनीता सुमन शिक्षा एवं सेवा सस्थान द्वारा अपनाये गए उन बच्चों को जिलाधिकारी ने स्वेटर वितरित किये। उन्होने कहा कि युवाओं ने इसमें परोपकार और मानवीयता की मिसाल स्थापित की है ।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब युवा ऐसा कार्य करते है तो समाज को भी उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। आज इन लोगों में 100 बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। कोई आसान काम नहीं है। आज इन बच्चों को स्वेटर बाट कर उन्होने भी इनके कार्य मे थोड़ा सहयोग किया है।