उरई। सिरसाकलार थाना क्षेत्र में गृहक्लेश से तंग महिला ने आत्मदाह करके जान दे डाली ।
सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम जखा में राज बहादुर की पत्नी मिथलेश कुमारी ने घर में एक कमरे में अपने को बंद कर आग लगा ली । जब कमरे के अंदर से धुआँ निकलने लगा तब परिजन दौड़े और कमरे का दरवाजा तोड़ कर उसे निकाला , तब तक वह पूरी तरह जल चुकी थी ।
आनन फानन में महिला को महिला अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी । पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
पड़ोसियों ने बताया कि घर में काफी दिनों से गृहक्लेश चल रहा था । महिला का मायका ग्राम गोहानी थाना गोहन में था । हालांकि अभी तक महिला के मायके वालों ने घटना को ले कर थाने में कोई तहरीर नहीं दी है ।