०शिकायतकर्ताओं को फुसलाने का प्रयास असफल
उरई । रिपोर्टर अवनीत गुर्जर (मार्केट संवाद)।
जगम्मनपुर में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास घोटाले की जांच करने आए अधिकारियों द्वारा गलत ढंग से जांच करने को लेकर ग्रामीणों से तीखी नोकझोंक हुई ।
रामपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में प्रधानमंत्री आवास के पात्र लाभार्थियों को लाभ से वंचित कर अपात्रों को आवास वितरण करने की शिकायत पर जिलाधिकारी जालौन द्वारा उप जिलाधिकारी माधौगढ़ से जांच कराई गई ।
जांच में ग्राम पंचायत सचिव को दोषी पाया गया तथा परियोजना निदेशक डी आर डी ए एवं खंड विकास अधिकारी रामपुरा की लापरवाही पाई गई ।
इस पर जिलाधिकारी जालौन में मुख्य विकास अधिकारी को इस प्रकरण में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराए जाने के निर्देश दिए इस पर मुख्य विकास अधिकारी जालौन ने खंड विकास अधिकारी रामपुरा को ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए लेकिन इसके बाद अधिकारियों के बीच कहीं कुछ हुआ और इस आदेश का पालन नहीं किया गया तथा पुन: उन्हें अधिकारियों से जांच कराई गई जो उक्त प्रकरण में दोषी माने गए थे ।