उरई । डकोर पुलिस ने स्वाट और सर्विलान्स टीम के सहयोग से मध्यप्रदेश की सस्ती शराब को नए सिरे से पैकिंग कर ऊँचे दामों पर मौरंग खदानों के मजदूरों में खपाने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार कर लिए । गिरफ्तार तस्कर कुख्यात सरगना मोहाना निवासी वीर सिंह राजपूत और उसके सहयोगी ओमकार राठ के लिए काम करते हैं हालांकि यह दोनों पुलिस का घेरा तोड़ कर कार्रवाई के समय भाग निकले । पकड़े गए तस्करों से 240 पेटी अवैध देशी शराब , 11520 क्वार्टर , 100 रैपर और 100 ढक्कन बरामद हुए । इनकी बुलेरों जीप , शराब बनाने वाला 500 ग्राम केमिकल और 5 मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए ।
पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने रविवार को बताया कि पकड़े गए आरोपितों में विकम राजपूत मुहम्मदाबाद , देवेन्द्र राजपूत उर्फ बंटा और सुनील कुमार राजपूत निवासी गण मोहाना शामिल हैं । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी और उपाधीक्षक संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे । पुलिस अधीक्षक ने डकोर के प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा , स्वाट टीम प्रभारी ब्रिजनेश यादव और सर्विलान्स प्रभारी महेश दुबे और उनकी टीम की इस उपलब्धि पर सराहना की ।