उरई । आज माधौगढ़ में नवरात्रि और दशहरा को देखते हुए जिला खाद्य अधिकारी प्रियंका भदौरिया ने बाजार में छापामार अभियान चलाया और दो दुकानों का सैंपल लिया।
जिला खाद्य अधिकारी प्रियंका भदौरिया की कार्यवाही से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया आधिकांश व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बन्द कर गायब हो गये।
निरीक्षण में जिला खाद्य अधिकारी प्रियंका भदौरिया ने अंकुर विश्नोई की दुकान से साखूदाना, पान सुपारी तथा हरिओम किराना स्टोर की दुकान पर पान सुपारी का सैंपल लिया इस बीच बाकी दुकानदार दुकान बंद करके भाग गए।