Headlines

उरई: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के उदघाटन की तैयारियों में आई तेजी,रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर

उरई । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कालपी के पुलिस ट्रेनिंग कालेज (पीटीसी) के सम्भावित उदघाटन कार्यक्रम को ले कर प्रशासन तथा कार्यदायी संस्था ने कवायद तेज कर दी है। बुधवार को शीर्ष अधिकारियों तथा इंजीनियरों के साथ एसपी ट्रेनिंग सफीक अहमद ने घूम- घूम कर परिसर का निरीक्षण किया तथा जिम्मेदारों को सख़्ती के साथ निर्देश दिया कि जल्द ही काम को पूरा किया जाए । इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम मगरौल में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार की सुबह पुलिस अधीक्षक ट्रेनिग के साथ एसपी जालौन डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी, उप जिलाधिकारी कालपी सुनील कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी कालपी सुबोध गौतम, कोतवाल सुधाकर मिश्रा, पुलिस निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता संजीव सक्सेना, अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश ने निरीक्षण किया । फेस 1 तथा फेस टू का कार्य पूरा हो चुका है। बीती जुलाई में 3 करोड़ का बजट आवंटित होने पर फेस 3 रंगाई पुताई तथा विद्युतीकरण का कार्य चलाया जा रहा है । धीमी गति से काम होने पर पुलिस अधीक्षक ट्रेनिंग जिम्मेदार इंजीनियरों की क्लास लेते हुए कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाये ।

निरीक्षण के दौरान परेड ग्राउंड तैयार न होने की स्थिति को देखकर पुलिस अधीक्षक ट्रेंनिग नाराज दिखाई दिये। अधिशासी अभियंता ने बताया कि परेड ग्राउंड के लिए 40 लाख रुपये की धनराशि मांगी गई थी लेकिन अभी तक धनराशि आवंटित न होने के कारण परेड ग्राउंड तैयार नहीं हो सका है। एसपी ट्रेनिंग ने बताया कि सबसे पहले परेड ग्राउंड तैयार कराये जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *