कोंच । अन्ना जानवर दिन व रात में किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसलों को खाकर अपनी भूख मिटाते हैं, जिससे किसान भाईयो कि फसल नष्ट होती जा रही है। किसानों का कहना है कि सरकार को कुछ अन्ना जानवर के बारे में कुछ करना चाहिये नही तो किसानभाईयो की फसल नष्ट होती जा रही है।
किसान कर्ज में डूब बता जा रहा है जिस कारण किसान मृत्यु करता है अभी भी किसान सरकार पर आशा लगाये हुये । कि कुछ सरकार करेगी। इस समय ज्वार, बाजरा, तिली, उर्द, कुम्हेड़ा, मूंग सब्जी, धान आदि की फसलें खेतों में लगी हैं। किसान जयराम पटेल,क्रष्णपाल सिंह, उदय प्रताप, सत्यम, महेंद्र, दीपराज, साहिल, राहुल आदि बताते हैं कि जरा सी निगाह चूकी तो दर्जनों की संख्या मे अन्ना जानवर खेत में घुसकर फसल चौपट कर देते हैं। प्रशासन को इनका इंतजाम करना होगा।
बोले जिम्मेदार
इस संबंध में कोंच एसडीएम गुलाब सिंह कहना है कि अन्ना जानवरों का जल्द ही इंतजाम किया जाएगा, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद न हो सकें।