,रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर
उरई । शासन की नोडल अधिकारी मिनिस्थी एस ने जनपद के अपने भ्रमण के दूसरे दिन मंगलवार को महिला अस्पताल का निरीक्षण किया । अस्पताल में लापरवाही पर उन्होने अधीक्षक डॉ सुनीता बनौधा को फटकार लगाई । उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अल्पना बरथारिया से कहा कि वे नियमित रूप से महिला अस्पताल के निरीक्षण की व्यवस्था करें ताकि स्थिति चाक चौबन्द रहा सके ।
नोडल अधिकारी के निरीक्षण की पूर्व सूचना होने के वाबाजूद महिला अस्पताल का प्रबंधन लापरवाही से बाज नहीं आ सका, जिससे अधीक्षक को उनके सामने शर्मसार होना पड़ा ।
प्रसूता वार्ड नंबर 1 में भर्ती महिला से जब मिनिस्थी एस ने मुलाक़ात की तो पता चला कि उसके नवजात शिशु को बी सी जी टीके लगाने की ही याद किसी को नहीं है ।
उन्होने इसे बड़ी लापरवाही माना और कहा कि जच्चा बच्चा की सुरक्षा के लिए सरकार ने इंतजाम कर रखा है फिर भी आप को परवाह नहीं है । उन्हें महिला अस्पताल में तमाम अभिलेख भी अधूरे मिले । गर्भवती महिलाओं और जच्चा बच्चा के कल्याण के लिए चल रहीं योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रयास भी नदारत मिले ।