उरई में जुआ की फड़ पर फायरिंग कर हजारों की लूट, रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर

उरई। कुठौंद थाने के मदनेपुर गाँव में सोमवार की रात जुआ के फड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया । संख्या में तीन इन नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी स्टायल में तमंचा लहराते हुए आधा दर्जन फायर करके दहशत फैला दी । इस दौरान फड़ से लगभग 40 -50 हजार रुपए की रकम बटोर कर वे फरार हो गए ।
मामला जुआ का होने की वजह से थाने में इस वारदात की शिकायत नहीं पहुँची लेकिन मंगलवार को यह घटना कुठौंद क्षेत्र में बच्चे की जुबान पर रही । लोगों का कहना है कि दीवाली का त्यौहार नजदीक होने की वजह से कुठौंद , कोंच,उरई,जालौन, माधौगढ़ , कालपी, नाहिली, मदनेपुर, मदारीपुर , बिचौली , कैंथवा , वावली , हाजीपुर , देवनपुरवा, भदेख ,रुरा , कुरौली , नकेलपुरा , शेखपुर अहीर , मकटौरा, निनावली , चंदावली आदि गाँवों में पेशेवर तरीके से बड़े पैमाने पर जुए के फड़ हर रोज आबाद हो रहे हैं जहाँ खाने पीने से ले कर पुलिस से सुरक्षा के लिए लोकेशन देने तक का इंतज़ाम भारी किराये के एवज में जिसे नाल वसूली कहते हैं, रहता है ।

मदनेपुर में जुआ के फड़ पर हुई लूट की घटना क्षेत्रीय बदमाशों को लगातार एसी वारदातें करने के लिए प्रेरित कर सकती है अगर पुलिस ने इसे स्वत: संज्ञान में ले कर कारवाई न की । जोखिम यह है कि ऐसी कोई वारदात गैंगवार का भी अखाड़ा साबित हो सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *