उरई में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जाकर मरीज कराएं अपना परीक्षण: डीएम,रिपोर्टर-अवनीत गुर्जर

उरई। जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं भारत विकास परिषद जनपद जालौन तथा आईएमए के सहयोग से 28 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मन्दिर इं. का. उरई में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डॉ. अशोक अग्रवाल फिजीशियन, डा. छवि जायसवाल बालरोग विशेषज्ञ, डा. रेनू चन्द्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा. मनोज वर्मा आर्थोपैडिक सर्जन, डा. एसके राठौर ईएनटी सर्जन, डा. आरपी राजपूत नेत्र विशेषज्ञ, डा. रमेश चन्द्रा सर्जन तथा जितेन्द्र गुप्ता एलटी की डयूटी लगाई गई हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में रोगो का निशुल्क परीक्षण किया जायेगा तथा निशुल्क दवाये भी दी जायेगी। उन्होने कहा कि उस स्वास्थ्य शिविर के आस-पास रहने वाले लोग आकर स्वास्थ्य शिविर में अपना परीक्षण कराये तथा निशुल्क दवाये प्राप्त कर शिविर का लाभ उठाये। उन्होने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर अन्य स्थानों पर आगे भी आयोजित किये जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *