उरई में मूर्ति विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की, रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर

उरई। नवरात्रि और दशहरा को लेकर सजे बड़े-बड़े पंडालों को लेकर प्रशासन ने आयोजकों के साथ ईशा बैंक्वेट में बैठक बुलाई. इस बैठक में पंडालों में आ रहे दर्शनार्थियों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण देने के साथ ही साथ मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन ने कुछ गाइडलाइन जारी की. ताकि किसी प्रकार का कोई भी हादसा न होने पाए. नवरात्री को लेकर सजे दुर्गा पंडाल, दशहरा मेला और मूर्ति विसर्जन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में सभी आयोजकों के साथ बैठक बुलाई गई, जिसमें जिलाधिकारी ने सभी आयोजकों को दिशा-निर्देश दिए. उन्हें बताया गया की प्रशासन की तरफ से जो नियम बताए गये हैं, उनका पालन किया जाए.
जो भक्तजन दर्शन करने के लिए पंडालों में आते हैं उनको जो सुविधाएं हम अपनी तरफ से उपलब्ध करा सके वो कराए. लोगों को एक स्वच्छ और सुन्दर वातावरण देने की कोशिश करें. कई मंदिरों और पंडालों में भीड़ अधिक होने के नाते आयोजक व्यवस्था उचित बनाए रखें, जिससे लोगों को लॉ एंड आर्डर की समस्या का सामना न करना पड़े.
सुरक्षा के हों विशेष इंतजाम महिलाओं, बच्चों और लड़कियों की सुरक्षा का सही इंतजाम होना चाहिए. सभी आने जाने वाले रास्तों पर रोशनी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. कहीं पर आगजनी की घटनाएं न हों इसके लिए आयोजक खास ध्यान दें. इस संबंध में भी आयोजक को दिशा-निर्देश बताए गए.
विसर्जन को लेकर बरते सावधानी
जिलाधिकारी ने विसर्जन को लेकर सभी आयोजकों को निर्देश दिए है कि बारिश होने की वजह से घाटों में पानी की अधिकता है, जिस वजह से कुछ घाट चिन्हित किये गये हैं उसी में सभी आयोजक मूर्ति विसर्जित करें. साथ ही घाटों से कुछ दूर पहले बेरीकेटिंग लगाई जाएगी और प्रशासन की तरफ से स्वयंसेवक होंगे, जिन्हें एक निश्चित स्थान के बाद मूर्ति आयोजक से ले लेंगे और मूर्तियांविसर्जित कर दी जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *