उरई-रामजी गुर्जर की भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई अंत्येष्टि, छावनी बना हरकौती

– अवनीत गुर्जर

जालौन-उरई। सड़क दुर्घटना में रामजी गुर्जर की मौत के बाद हुए बबाल को ध्यान में रखते हुए मृतक के गांव हरकौती को एतिहात के तौर पर पुलिस की छावनी बना दिया गया है। साथ ही घटना स्थल उरई-जालौन मार्ग पर अकोढ़ी कोठी के पास भी भारी पुलिस तैनात की गई है।
अकोढ़ी कोठी के पास शनिवार को दुर्घटना में युवक की मौत के बाद व्याप्त तनाव पुलिस द्वारा तत्काल कड़ा रुख दिखाये जाने के बावजूद अभी भी अंदरखाने में बरकरार है। जिससे पुलिस अधिकारी इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।




पोस्टमार्टम हाउस से मृतक का शव आज जब उसके घर की ओर रवाना हुआ तो पुलिस की कई गाड़ियां भी साथ चल दी तांकि किसी भी प्रकार की उपद्रव की पुनरावृत्ति न हो सके। पुलिस की भारी चैकसी के बीच युवक का अंतिम संस्कार कराया गया। उधर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जालौन, कुठौंद और सिरसाकलार थानों का फोर्स साथ में डेढ़ सैक्शन पीएसी अकोढ़ी कोठी पर लगा दी गई।
उधर हादसे में मृत युवक रामजी गुर्जर अपने पिता बख्त सिंह की इकलौती संतान था। वे कल पुत्र की मौत की खबर मिलने के बाद से ही बेहोशी की हालत में हैं।
उन्हें कभी थोड़ी देर के लिए होश आ जाता है लेकिन फिर वे बेहोश होकर गिर जाते हैं। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। भारी पुलिस बल देखकर ग्रामीण हलकान हैं। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं कल हुए बबाल में पुलिस कहीं उन्हें भी न पकड़ ले। कई लोग इसके चलते इधर-उधर छुपे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *