उरई। पश्चिम बंगाल में तीन विद्यार्थियों की संदिग्ध मौत और इसके विरोध में आंदोलन करने पर छात्रों पर लाठी चार्ज और फायरिंग को लेकर रविवार को परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चैराहे पर ममता बनर्जी का पुतला फूंका।
विद्यार्थी परिषद पश्चिम बंगाल में तीन छात्रों की संदिग्ध मौत के मामले में देश भर में बंगाल की ममता सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ रही है। इस तारतम्य में रविवार को विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई ने नगर में ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया और शहीद भगत सिंह चैराहे पर उनका पुतला फूंका। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पुतला फूंककर परिषद के कार्यकर्ता रफूचक्कर हो चुके थे।
पुतला दहन में परिषद के प्रदेश सहमंत्री राजा, विभाग संयोजक दिलीप सिंह, संगठन मंत्री लवकुश, जिला संयोजक सुशांत जादौन, प्रवीण पटेल, प्रशांत पटेल, सोमिल सेंगर, श्रेयांश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।