उरई शादी का झांसा देकर बंधक बनाकर 15 साल तक कराई मजदूरी

जालौन ।रिपोर्टर- अवनीत गुर्जर(मार्केट संवाद)।
युवक को शादी का झाँसा देकर 15वर्षों तक मजदूरी करवाने तथा जान बचा कर भागे युवक को दबंग द्वारा मजदूरी न दिए जाने तथा जान से मार देने की धमकी की शिकायत युवक ने पुलिस से की है ।
कोतवाली क्षेत्र के चुरखीवाल निवासी मुन्ना प्रजापति पुत्र प्रभुदयाल ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है जिसमें कहा है कि 15वर्ष पूर्व उनके रिश्तेदार कुसमरा निवासी श्रीराम उन्हें शादी का झाँसा देकर अपने गाँव ले गए थे ।
युवक ने पुलिस को बताया है कि उनके रिश्तेदार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह अपने एक रिश्तेदार की लड़की से शादी करवा देंगे । जब कई दिनो तक विवाह की बात नही हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत श्रीराम से की । शिकायत के बाद उन्होंने कहा कि जब तक उनकी शादी नही होगी तब तक वह उनके घर में रहकर घरेलू काम करें उसके बदले में उन्हें 1500रुपए प्रतिमाह मजदूरी तथा खाना व कपड़े दिए जाएँगे ।
कुछ वर्षों बाद जब पैसे की आवश्यकता हुई तो रिश्तेदार से पैसे माँगे तो उन्होंने गाली गलौच तथा पशु बाढ़ा में बंधक बना कर मार पीट की जिससे परेशान होकर पीड़ित मौका पाकर 28अगस्त को भाग कर अपने घर चुरखी वाल पहुँच गया है ।
युवक ने पुलिस को बताया कि उनके रिश्तेदार उन्हें पकड़ कर मजदूरी करवाने के फिराक में हैं । युवक ने पुलिस से 15वर्ष की मजदूरी के 2 लाख 70हजार रुपये दिलाये जाने तथा आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की माँग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *