उरई: संदिग्ध स्थितियों में ट्रेन से कट कर छात्र की मौत,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

उरई । मंगलवार को तड़के संदिग्ध स्थितियों में झांसी की ओर से आ रही कुशीनगर एक्सप्रेस से कट कर एक युवक की मौत हो गई ।

हादसा राठ रोड क्रासिंग के पास पुल के नीचे हुआ । मृतक गोविंद सिंह ( 19 वर्ष ) पुत्र लक्ष्मी प्रसाद वर्मा निवासी मझगवा राठ पोलीटेक्निक में इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष का छात्र बताया गया है । वह चौरसी मोड पर बृजेन्द्र सिंह के मकान में किराये पर कमरा लिए था । इतनी सुबह वह राठ रोड क्रासिंग पर क्यों गया इस पर सवाल खड़ा किया रहा है । अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं युवक ने आत्महत्या तो नहीं की है । खबर मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को सीलबंद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।

इसी बीच खबर मिली है कि प्रेम प्रसंग के कारण उसने आत्महत्या की है । मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसे पुलिस अभी उजागर नहीं कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *