उरई। ऊमरी नगर में सूने घर में बालक की फांसी पर लटक कर मौत हो गयी । यह हादसा कैसे हुआ कोई नहीं बता पा रहा । शव के पास जिम का सामान रखा मिला । अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिम करते समय वह हादसे का शिकार हो गया । पिता के चार भाइयों के बीच वह इकलौता लड़का था जिससे उसकी आकस्मिक मौत के कारण पूरा परिवार सदमे से बेहाल हो गया ।
रामपुरा थाने के ऊमरी कस्बे में शनिवार को दोपहर बाद कन्हैयालाल तिवारी का पुत्र केशवेन्द्र उर्फ केशू (13 वर्ष ) घर में खेलते खेलते फांसी पर लटक कर मौत का शिकार हो गया ।
इसी बीच उसकी छोटी बहिन बाहर से खेल कर घर लौटी तो भाई को फांसी पर लटका देख उसकी चीख निकल गयी । परिवार के लोग एक निमंत्रण में गड़ेरना गांव गए हुए थे । उन्हें बुलवाया गया । घर पहुंचने पर जब उन्होने बेटे की मौत का मंजर देखा तो कोहराम मच गया ।