उरई: हर न्याय पंचायत में खुलेगा एक नोडल विद्यालय,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

उरई । जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई। उन्होने बताया कि प्रत्येक न्यायपंचायत पर एनआरएलएम द्वारा एक नोडल विद्यालय बनवाया जायेगा। एस0एम0सी0 के दौरान कमेटी के सदस्य, विद्यालय स्टाफ तथा सभी छात्र-छात्राये मिलकर टी0एल0एम0 का निर्माण करेगे और सभी विद्यालय पर बाल क्लब का गठन करना हैं।

81 न्यायपंचायतों पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। शिक्षा कायाकल्प ग्रेडिड लर्निग कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक रिसोर्स पर्सन को विद्यालय आवंटित कर दिये गये हैं जो 20 दिन तक कक्ष अभ्यास करेगे। विद्यालय में जो कमजोर बच्चे है उनका उपचारात्मक तरीके से शिक्षण प्राप्त करेगी। इसके बाद ब्लाक स्तर पर प्रत्येक विद्यालय से दो अध्यापक को ट्रेनिंग दी जायेगी और छात्रों की प्रगति आख्या को प्रथम पाटर्नर गवर्नमेंट ऐप के द्वारा शासन को भेजी जायेगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमा रशाही , सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, प्रथम संस्था नई दिल्ली, स्वयं सेवी संस्था के सदस्य सहित समस्त गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *