बुविवि में व्याख्यान माला
उड़ान का आयोजन
झांसी। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सदस्य डा. एके वर्मा ने युवाओं का आह्वान किया कि वे लक्ष्य तय कर उन्हें हासिल करने के लिए पूरे मनोयोग से जुटें। एकाग्रता और एकनिष्ठता ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी।
शनिवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में स्थित गांधी सभागार में आयोजित उड़ान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र दिए। उन्होंने कहा कि अध्ययन किसी विषय का हो वह व्यर्थ नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि कड़ी स्पर्धा के इस दौर में हौसला बनाए रखने की भी जरूरत है। एक असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। कमियां दूर कर बार बार प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सरकार की विविध योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से समाज की सभी नवीन हलचलों से परिचित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने कमजोर विद्यार्थियों को प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों मेधाओं को तराश उनकी प्रतिभा से समाज को आलोकित करना चाहते हैं। बुविवि प्रशासन विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने मुख्य अतिथि डा वर्मा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।
शुरुआत में कला संकाय के अधिष्ठाता और हिंदी संस्थान के अध्यक्ष प्रो मुन्ना तिवारी ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उड़ान व्याख्यान माला की बाबत विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुविवि के विद्यार्थियों को आई ए एस की परीक्षा की तैयारी करवाने की खातिर विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई है। इसमें विद्यार्थी बड़ी तन्मयता से अध्ययन कर रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी संस्थान की डा अचला पाण्डेय ने बहुत सुंदर ढंग से किया। इस कार्यक्रम में कला संकाय के हिंदी संस्थान के डा श्री हरि त्रिपाठी, डा प्रेमलता, डा सुनीता वर्मा,डा सुधा दीक्षित,डा शैलेंद्र तिवारी, डा द्युतिमालिनी, ललित कला संस्थान के डा ब्रजेश सिंह परिहार, डा अजय कुमार गुप्त समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।