एक्सईएन आवास में शराब के नशे में ठेकेदार का हंगामा

झाँसी | माताटीला बांध के आधिवासी अभियंता पंकज सिंह के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर शराब की नशे में पहुंचे ठेकेदार राजा भैया उर्फ राजा परमार ने अपने साथी के साथ मिलकर जमकर हंगामा कांटा | उसने वहां काम करने वाली महिला से भी अभद्रता करते हुए गाली गलौज की | पुलिस के आने से पहले ही आरोपी भाग निकला |
एक्सईएन पंकज सिंह के मुताबिक सोमवार शाम में अपने सरकारी आवास पर थे| 5:15 बजे सिंचाई विभाग में पंजीकृत ठेकेदार राजा भैया अपने एक साथी के साथ शराब के नशे में उनके आवास पहुंचा| दरवाजा खोलने से मना करने पर काम करने वाली पूजा सहरिया से गाली गलौज करते हुए उसे धमकाया| डरकर पूजा ने दरवाजा खोल दिया| ठेकेदार अपने साथी के साथ आवास के अंदर घुस आया |एक्सईएन ने डायल-112 को सूचना दी | गाड़ी क्रॉस करने के साथ दोनों आरोपी वहां से भाग निकले| पूजा सहरिया ने नवाबाद थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी | अधिवासी अभियंता का कहना है कि आरोपी ठेकेदार अनुचित तरीके से भुगतान करने का दवा बन रहा था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *