झांसी । सर्दी से बचने हेतु एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय सचिव श्रीमती दीक्षा यादव जी के मार्ग निर्देशन में चलाई जा रही कंबल वितरण की मुहिम के तहत हर जरूरतमंद तक एक उम्मीद की टीम द्वारा पहुंचा जा रहे हैं ।
इस श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए दिनांक 21/1/2025 को ग्राम मगरपुर तहसील मऊरानीपुर में कंबल कैलेंडर पेन किताब संस्था द्वारा वितरित किया गया है जिसमें समिति के बुंदेलखंड प्रभारी प्रीतम सिंह प्रेमी महेंद्र सिंह खालसा उत्तराखंड प्रभारी कुंज बिहारी जी पूर्व निदेशक आकाशवाणी झांसी एवं श्रीमती बबीता देवी जिला अध्यक्ष एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति और साथ में ग्राम मगरपुर के ही गण गणमान्य व्यक्ति विनोद बौद्ध लालाराम जी और अन्य लोग वितरण कार्य में अपना योगदान देते रहे समिति की ओर से उनको बहुत-बहुत धन्यवाद l