लायंस क्लब ऑफ़ झांसी के तत्वाधान में कंपोजिट स्कूल रामगढ़ ,डगरवाहा ,रक्सा टोल प्लाजा के पास लायन लक्ष्मी पचौरी जी की अध्यक्षता में IPDG,PMJF लायन अनिल अरोड़ा जी के मुख्य अतिथि में बृहद वृक्षारोपण । एक पेड़ मां के नाम । कार्यक्रम किया गया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत स्कूल की 101 बेटियों तथा छात्रों को अध्ययन हेतु शिक्षा सामग्री काफी ,पेंसिल ,लंच बॉक्स ,पेन सेट आदि के साथ ही बिस्किट चिप्स ,कुरकुरे ,मिठाई के साथ ही पुष्टाहार भी दिया गया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मल्टीपल काउंसिल PRO लियोन दीपांशु डे , कैबिनेट सैक्रेटरी लायन राकेश गुप्ता, जीटी कोऑर्डिनेटर लायन तरुण गांधी , एनवायरमेंट चेयरपर्सन लायन रविकांत गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन वूमेन एंपावरमेंट लायन प्रीति नवेलकर आदि उपस्थित रहे ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को जागरूक किया गया साथ ही बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,साथही स्कूल स्टाफ एवं शिक्षकों को सहयोग रहा, वहीं टोल प्लाजा की अधिकारी पवन शर्मा जी द्वारा ₹1100 की धनराशि बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप दी गई, कार्यक्रम में लायन विजय खत्री ,लायन ज्योति गांधी ,लायन नरेंद्र अरोड़ा ,लायन डॉक्टर आदित्य साहू आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन सचिन लायन नीतू साहू द्वारा एवं आभार लाइन डॉक्टर जगदीश पचौरी द्वारा किया गया । , सचिव लायन नीतू साहू ,लायंस क्लब झांसी
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम किया गया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
