झाँसी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झांसी दौरा कभी भी हो सकता है । इस संभावित दौरे को देखते हुए आज प्रशासनिक अमले ने जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।
झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, मंडलायुक्त श्रीमती कुमदलता श्रीवास्तव, डीआईजी सुभाष सिंह बघेल, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी और एसपी आरए राहुल मिठास समेत अन्य अधिकारी जीआईसी ग्रांउड पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये।
इसके साथ ही राजकीय पॉलीटेक्निक ग्राउंड का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने भोजला मंडी का भी निरीक्षण किया।
आपको बता दें कि बीते माही यह खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झांसी दौरा हो सकता है ।
यह दौरा फिलहाल किसी कारण से टल गया, लेकिन अब फरवरी माह में किसी भी दिन प्रधानमंत्री का झांसी आगमन निर्धारित किया जा सकता है इसको देखते हुए प्रशासनिक अमले ने अपनी तैयारियां करना शुरू कर दी है।