नैना
नई दिल्ली 13 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वालों ने दिल्ली पुलिस को एक ईमेल भेजा है ।
इस धमकी के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ईमेल आईडी पर भेजे गए इस धमकी के संदेश में 2019 का जिक्र किया गया है। इसके अलावा मेल में दिन और महीने के बारे में भी जानकारी दी गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है ।इस मामले में गोरेगांव सहित अन्य इलाकों से कुछ लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेल असम के किसी जिले से भेजा गया है। पुलिस इस मेल के बारे में जानकारी करने में जुट गई है ।
खुफिया विभाग को अलर्ट किया गया है। 2019 के आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ती जा रही है।