झाँसी।
मन की बात…
पहले भाजपा में यदि किसी कार्यक्रम में 100 लोंगो को बुलाया जाता तो 20 आते थे, फिर 2013 में ये संख्या 30 तक हो गई थी।
फिर जब 2014 में केंद्र में जब भाजपा की सरकार बन गई तो ये संख्या तेजी से बढ़कर 100 में 60-70 तक पंहुच गई।
परंतु मार्च 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही अचानक बिना बुलाये भाजपा के कार्यक्रमो में 100 की जगह पर 500 आने लगे।
और इस भीड़ में बेचारे वो जो शुरुआत के 20 थे वो बिलकुल अंतिम पंक्ति में पहुच गए और ये जो 480 रंगे नीले सियार है ये इतना सक्रीय दिखते हैं, जैसे इनके बाप दादा जनसंघ के समय के “संस्थापक सदस्य” रहे हो और बिचारे वो 20 शांत होकर घर बैठ गए क्योंकि वो नए आयातित भाजपाइयों की तरह नौटँकी कर नहीं सकते
ये शिवम नापित की पोस्ट है जो उन्होने फ़ेसबुक पर डाली है