पटना 17 सितम्बरः सहरसा मंे एक तालाब मंे भोजपुरी फिल्मांे के अभिनेता की लाश मिली। परिजनांे ने अभिनेता की हत्या की आशंका व्यक्त की है। फिलहाल अभिनेता का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत की जाती है, तो जांच होगी। यहां सवाल यह उठ रहा है कि आखिर अभिनेता की मौत हुयी कैसे? वो भी इतनी दर्दनाक?
परिजनों का कहना है कि रॉकी अपने साथियों के साथ शुक्रवार को निकले थे, फिर वापस नहीं लौटे। किसी ने सूचना दी कि रॉकी पोखर में डूब गये। बहुत खोजने पर पोखर में उनकी बॉडी मिली। परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
रॉकी सहरसा बस्ती के रहने वाले मीर शमशाद उर्फ लाल बाबू के छोटे बेटे थे और भोजपुरी कई सिनेमा में काम करते हुए लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास पहचान बनाई थी। उनकी असामयिक मौत की खबर सुनने के बाद मोहल्ले और आसपास के लोगों की भी उनके आवास पर लग गई तथा पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया। उनके जनाजे में भोजपुरी गायक के साथ साथ शहर के कई चर्चित लोग शामिल हुए।