दिल्ली। एक व्यक्ति किसी सरकार के लिए कितना महत्वपूर्ण हो सकता है! ED डायरेक्टर संजय मिश्रा इसके मिसाल हैं।
उनको बार बार सेवा विस्तार दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने उनके सेवा विस्तार को अवैध करार दिया। कोर्ट ने कहा अब किसी भी कीमत पर सेवा विस्तार नहीं दिया जाना चाहिए। सरकार फिर पहुँच गयी कि कुछ दिन और! कोर्ट मान गया, लेकिन कहा, 15 सितंबर को हर हाल में पद छोड़ना पड़ेगा!
अब उनके लिए नया पद गढ़ा जा रहा है चीफ इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर (CIO)! CIO ED और CBI दोनों का बॉस होगा।
लखीमपुर की ख़बर है। बेसिक शिक्षा विभाग की सरकारी किताबें कबाड़ में बेच दी गई, किताबों का वीडियो बनाने पर BSA लखीमपुर ने खबर लिखने वाले पत्रकार शिशिर शुक्ला पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar ने मोबाइल यूजर्स के लिए Asia Cup के साथ ICC वर्ल्ड कप के सभी मैच फ्री कर दिए है। ये टूर्नामेंट्स देखने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन प्लान लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।