नई दिल्ली 12 अक्टूबरः जैसे कि कयास लगाये जा रहे थे कि गुजरात और हिमाचल विधान सभा के चुनाव एक साथ होगे,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चुनाव आयोग ने केवल हिमाचल के चुनाव का एलान किया। वहां 9 नवबंर को वोटिंग और 10 दिसम्बर को मतगणना होगी।
चुनाव आयोग के इस कदम से सबसे ज्यादा हैरान कांग्रेस है। कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लेते हुये कहा कि चुनाव आयोग सरकार के दवाब मे आ गया।
कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग क्यो गुजरात मे चुनाव नहीं कराना चाहती। क्या 16 को नरेन्द्र मोदी गुजरात जाने वाले हैं, इसलिये। वो वहां लोकलुभावन वायदे करेगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव से आयोग को पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि जुलाई में आई बाढ़ के चलते कई इलाकों में राहत और बचाव कार्य चल रहा है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार आयोग को वीवीपैट (VVPAT) की उपलब्धता भी सुनिश्चित करनी है