एक साथ मिलेगा दुकानों, पार्किंग संचालन का ठेका

झाँसी | महानगर की पहली बहुमत जिला कर पार्किंग और बोतल पर बनी 25 दुकानों के संचालन का जिम्मा अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से एक साथ दिया जाएगा| लक्ष्मी ताल समेत चार अन्य परियोजनाओं की भी जल्द निविदा निकलेगी | नगर निगम में सोमवार को इच्छुक निविदादाताओं की बैठक बुलाई गई |
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत ध्यानचंद म्यूजियम और स्पेस म्यूजियम का निर्माण, लक्ष्मीताल की सुंदरीकरण, वाटर एटीएम, डिजिटल स्क्रीन लगवाई गई है | 25 करोड़ से बहुमत जिला कर पार्किंग का भी निर्माण कराया गया है| इन सभी परीयोजनाओं का संचालन कार्यदाई संस्थाओं के जरिए कराने के लिए निविदा निकाली जानी है | इससे पहले इच्छुक निविदादाताओं से अभिव्यक्ति की अभीरुचि नहीं जानी है | बैठक में परीयोजनाओं के संबंध सुझाव मांगे जाएंगे | नगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने बताया कि स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर परियोजनाओं की जानकारी अपलोड कर इच्छुक निविदादाताओं की 15 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *